{“_id”:”68aaa6d739e3d4b95107e37d”,”slug”:”hoshiarpur-lpg-tanker-blast-case-seven-people-died-till-16-injured-news-update-2025-08-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LPG Tanker Blast: चार और लोगों की मौत, अब तक सात ने तोड़ा दम, जान गंवाने वालों और घायलों की पूरी जानकारी”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 24 Aug 2025 11:17 AM IST
LPG Tanker Blast Punjab: होशियारपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में चार और लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है।
टैंकर में लगी आग – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार आधी रात होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 13 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शनिवार रात व रविवार सुबह अस्पताल में दाखिल चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले शनिवार तक तीन मरीजों की ही मौत हुई थी। चार मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है। वहीं
Trending Videos
गांव मंडियाला स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट से कुछ दूरी पर जालंधर होशियारपुर हाईवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई थी। मंडियाला के पास प्लांट की ओर जा रहा टैंकर महिंद्रा पिकअप से टकराकर पलटा। पलटने के कारण टैंकर में से तेजी से गैस लीक हुई और देखते ही देखते आसपास के इलाके में फैल गई और उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे वाहन और आसपास स्थित दुकानें व घर भी आ गए। आग लने से घरों में सो रहे लोग भी चपेट में आ गए थे।