
युवती का रविवार सुबह करीब चार बजे अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पति ने पहले पत्नी का गला दबाकर मारने का प्रयास किया बाद में चाकू से गले पर वार कर दिया। घायल पत्नी रात में ही घर से निकलकर इस्लामनगर चली आई और कस्बे में आकर पुलिस चौकी के पास बेहोश होकर गिर गई।


2 of 8
इसी घर में हुई वारदात
– फोटो : अमर उजाला
बच निकली पत्नी तो पति ने लगाई फांसी
उधर, पति ने देखा कि उसकी पत्नी बच निकली है तो उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। दोनों ने चार माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। युवक मौर्य तो युवती जाटब समाज से है।

3 of 8
बच्ची ने बताई आंखों देखी
– फोटो : अमर उजाला
पहले पति को छोड़ करन से की थी सपना ने शादी
यूपी के बदायूं स्थित इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव छीतरपुर महरोला की रहने वाली 29 वर्षीय युवती सपना ने करीब 11 साल पहले क्षेत्र के ही एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। वह उसके साथ बहजोई के मौर्य मोहल्ले में रहने लगी। संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव दिलबौरा के रहने वाले करन मौर्य से उसकी मुलाकात हो गई। करन एक दुकान पर नौकरी करता था। करीब चार माह पहले सपना ने पहले पति को छोड़कर करन से प्रेम विवाह कर लिया। तब से दोनों बहजोई के मौर्य मोहल्ले में ही रह रहे थे।

4 of 8
करन का रिश्तेदार
– फोटो : अमर उजाला
गले पर दुपट्टा बांधकर भागी सपना
शनिवार की रात को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पति ने अपनी पत्नी सपना का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। महिला ने खुद को बचाया तो युवक ने चाकू से उसके लगे पर वार कर दिया। जिसमें उसके गले में गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। युवती ने घर के बाहर निकलकर दुपट्टे से गले को बांधा और इस्लामनगर अपने मायके को चली गई। ई-रिक्शा से वह कस्बा इस्लामनगर तक पहुंची और चौकी के पीछे बेहोश होकर गिर गई। उसके गले से खून बह रहा था। करीब आठ बजे राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

5 of 8
पीड़िता सपना
– फोटो : अमर उजाला
परिवार से सिर्फ सपना की बहन आई मिलने
पुलिस ने युवती को सीएचसी पर भर्ती कराके प्रथम उपचार कराया, बाद में उसके परिजनों को फोन से सूचना दी। सूचना पर परिवार का कोई व्यक्ति नहीं आया लेकिन उसकी एक बहन अस्पताल पहुंच गई। गंभीर हालत में उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।