
जय शाह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ओलंपिक गेम्स 20236 की मेजबानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जय शाह ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के बाद गुजरात में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है। इसके साथ ही उन्होंने 2036 ओलंपिक में भारत के लिए 100 पदक जीतने का लक्ष्य भी रखा है। जय शाह का ये बयान सूरत में ‘रन फॉर गर्ल चाइल्ड’ मैराथन के दौरान आया. उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को गुजरात में लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है. जय शाह ने कहा कि 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद हमारा लक्ष्य 2036 में यहां ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है.
CWG खेलों का आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा
अहमदाबाद को हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी का अधिकार दिया गया है। भारत दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. जय शाह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने उस ओलंपिक में आठ पदक जीते थे, लेकिन 2036 के लिए देश को कम से कम 100 पदक जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 10 पदक गुजरात के खिलाड़ियों से आने चाहिए. महिला खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने भरोसा जताया कि महिलाएं गुजरात से कम से कम दो पदक जीतेंगी. उन्होंने देश में महिला खेलों के बढ़ते प्रभाव की भी सराहना की।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत युवाओं की आदर्श
जय शाह ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप (बारबाडोस) और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है. महिला खेलों की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए जय शाह ने कहा कि पहले माता-पिता अक्सर चाहते थे कि उनके बेटे विराट कोहली की तरह बनें, लेकिन अब कई माता-पिता अपनी बेटियों को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की तरह क्रिकेटर बनते देखना चाहते हैं।
(पीटीआई इनपुट्स)
यह भी पढ़ें:
यूपी वॉरियर्स ने घोषित किया कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी टीम की कमान
