
ग्रेटर नोएडा स्थित कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा में पत्नी की जलाकर हत्या के आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया है। वहीं रूपवास गांव के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ शाम चार बजे कोतवाली पहुंचे। उन्होंने दो घंटे तक कोतवाली का घेराव कर धरने पर बैठकर आरोपियों के मुठभेड़ की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन को समझा बुझाकर घर भेजा।


2 of 8
ग्रेटर नोएडा के कासना थाने पर मृतक निक्की के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते परिज
– फोटो : अमर उजाला
सैंकड़ों ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव
हाथों में जस्टिस फॉर निक्की बहन की तख्ती और बैनर लेकर 10 से अधिक बसों, कारों, ट्रैक्टर ट्रॉली, दोपहिया से 100 से अधिक ग्रामीणों के साथ परिजन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ किसान संगठन और समाजवादी छात्र से जुड़े लोग भी साथ रहे। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली प्रभारी के कक्ष में घुसकर नारेबाज की। मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी ने परिजन ने उनके जमीन पर ही बैठकर उन्हें समझाया।

3 of 8
निक्की की बड़ी बहन कंचन
– फोटो : अमर उजाला
बहन ने की फांसी की मांग
परिजन ने मांग की आरोपियों की मुठभेड़ की जाए। इस पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने उन्हें बताया कि मुठभेड़ तब होती है जब कोई पुलिस कस्टडी से या चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से भागने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान प्रदर्शन करने के लिए पहुंची मृतका की बहन कंचन ने बताया कि उसकी बहन को पिछले कई दिन से परेशान किया जा रहा था। साजिश के तहत जलाकर उसकी हत्या की गई है। महिला का पति उसे पूरी रात मारपीट करता था। वह अपनी बहन को इंसाफ दिलाना चाहती है। जिस तरह से उसकी बहन तड़प तड़प कर मरी। उसी तरह से आरोपियों को भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

4 of 8
निक्की की मां वसुंधरी
– फोटो : अमर उजाला
मां बोली- साजिश के तहत हुई बेटी की हत्या
मृतका की मां की वसुंधरी ने बताया कि उनकी पुत्री को शादी के बाद से परेशान किया जा रहा था। आए दिन उससे मारपीट की जाती थी। कई बार पुत्री को घर बुलाया। लेकिन पंचायत के माध्यम से समझौता होने पर उसे घर भेज दिया। सास ने साजिश के तहत पुत्री की हत्या कराई है।

5 of 8
पत्नी की पिटाई करता पति
– फोटो : अमर उजाला
हत्या के बाद दिल्ली भाग गया था हत्यारोपी पति
वहीं पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पति विपिन घटना के बाद दिल्ली जा पहुंचा था। मृतका की सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी का फोन बंद आ रहा है। पुलिस की ओर से सीसीटीवी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये आरोपियों की तला की जा रही है। आरोपियों के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की घर में किराना की दुकान है। इसी दुकान पर आरोपी ससुर और अन्य लोग बैठते हैं।