{“_id”:”68888643d2019957fc04828e”,”slug”:”ind-vs-eng-5th-test-we-have-to-give-the-country-another-chance-to-be-proud-coach-gambhir-warns-england-2025-07-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs ENG: ‘देश को गर्व करने का एक और मौका देना है…’, आखिरी टेस्ट से पहले कोच गंभीर की इंग्लैंड को चेतावनी”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
गंभीर सीरीज के दौरान टीम के समर्थन के लिए भारी संख्या में आए प्रशंसकों को इंडिया हाउस अपने संबोधन के जरिये धन्यवाद दिया।
गंभीर ने पांचवें टेस्ट को लेकर बयान दिया है – फोटो : ANI/PTI
विस्तार
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया। पांचवां और आखिरी लंदन के द ओवल में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम ने खुद को रिलैक्स किया। इस दौरान ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त, विक्रम दुरइस्वामी ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया। साथ ही भारतीय टीम की जमकर तारीफ भी की। भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर भी नजर आए और उन्होंने कहा कि देश के लिए आखिरी टेस्ट जीतकर वह लोगों को गर्व करने का एक और मौका देना चाहते हैं। गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है, लेकिन इस सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा।
Trending Videos
#WATCH | UK | The Indian Men’s Cricket Team visited the Indian High Commission in London today after the Fourth Test of the #INDvsENG five-match series concluded yesterday in Manchester. The fifth and final Test will start tomorrow at the Oval in London. pic.twitter.com/qZoumwL8Eq