
गिल और राहुल उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदें खेलीं।

गिल और राहुल
– फोटो : ANI/PTI
{“_id”:”68959277cf23fdedac001bd2″,”slug”:”ind-vs-eng-test-2025-shubman-gill-and-kl-rahul-performance-in-england-join-gavaskar-dravid-elite-list-stats-2025-08-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shubman-Rahul: इंग्लैंड में हिट रहे गिल-राहुल, गावस्कर-द्रविड़ की खास सूची में शामिल; केएल इस मामले में टॉप पर”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
गिल और राहुल
– फोटो : ANI/PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जहां इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला और लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जीता, वहीं भारत ने एजबेस्टन में दूसरा और फिर ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट जीतकर हिसाब बराबर किया। टीम इंडिया के लिए वैसे तो इस सीरीज में कई सुपरस्टार रहे, लेकिन दो बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इनके नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हुए। ये बल्लेबाज हैं- भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल। दोनों ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया। गिल और राहुल इसी के साथ महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ की खास सूची में भी शामिल हुए। वहीं, केएल राहुल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।