

संयुक्त राष्ट्र में बोलते भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश
– फोटो : पीटीआई
{“_id”:”68897fb700c0422a780b4619″,”slug”:”india-ambassador-in-un-said-humanitarian-assistance-must-reach-in-gaza-without-politics-conflict-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UN: ‘गाजा में मानवीय मदद देने में राजनीति और संघर्ष आड़े नहीं आने चाहिए’, यूएन में बोले भारत के राजदूत”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
संयुक्त राष्ट्र में बोलते भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश
– फोटो : पीटीआई
संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन में शांति स्थापना और द्वि-राष्ट्र समाधान के मुद्दे पर अहम बैठक हुई। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने कहा कि सबसे पहले गाजा में मानवीय सहायता पहुंचनी सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति और संघर्ष मानवीय मदद के आड़े नहीं आने चाहिए। पी. हरीश ने द्वि-राष्ट्र समाधान को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देशों को सीधे बातचीत करनी चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में पी. हरीश ने कहा कि ‘अब हमारे प्रयास इस बात पर केंद्रित होने चाहिए कि संवाद और कूटनीति के जरिए द्वि-राज्य समाधान कैसे लाया जाए, और दोनों पक्षों को एक-दूसरे के साथ सीधे बातचीत करने के लिए कैसे मनाया जाए। मानवीय सहायता के मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। गाजा में लंबे समय से लोग परेशान हैं। हजारों लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। कई अस्पताल या नष्ट हो गए हैं या फिर बाधित हैं। गाजा में बच्चे 20 महीनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।’