
भारत ने बांग्लादेश सीमा से होने वाले कुछ सामान के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति किसी भी सीमा चौकी से प्रतिबंधित सामान को आयात करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। हालांकि सिर्फ न्हावा शेवा बंदरगाह से ही बांग्लादेश से इन चीजों के आयात को मंजूरी दी गई है। बांग्लादेश से आने वाली जिन चीजों के आयात पर रोक लगाई गई है, उनमें ब्लीच्ड और बिना ब्लीच वाले बुने हुए कपड़े, सुतली, डोरी, जूट की रस्सी, जूट के बोरे और थैले आदि शामिल हैं।
