
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा की चुनावी जीत को ‘फ्रॉड’ यानी धोखा करार देकर बहुत ही गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक बयान दिया है। भाजपा ने कहा कि जनता इसी तरह के व्यवहार और सोच के कारण लगातार कांग्रेस को नकारती रही है और आगे भी नकारती रहेगी।
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के मतदाताओं के आंकड़ों का विश्लेषण करने से यह पता चलता है कि 2024 के आम चुनाव में चुनाव आयोग ने भाजपा के इशारे पर चुनाव में गड़बड़ी की गई और भाजपा को फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ भाजपा ने मिलकर देश में एक बहुत बड़ी आपराधिक धोखाधड़ी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..’, AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करते हुए कहा, राहुल गांधी, जो अब नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने बेहद गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को ही फ्रॉड बता दिया, जो कि बेशर्मी की सारी हदें पार करता है।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी 2015 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं और राहुल गांधी अब इन सभी जीत को भी फ्रॉड कह रहे हैं। यह देश की जनता का अपमान है, जिन्होंने मोदी को उनके काम, ईमानदारी और देश के विकास के लिए वोट दिया है। उन्होंने यह भी कहा, आप (राहुल गांधी) देशभर में मानहानि के मामलों में जमानत लेने के लिए घूमते रहते हैं और दूसरों को फ्रॉड कहते हैं। मैं राहुल गांधी के इन बयानों की कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें यह भी नहीं पता कि सांविधानिक संस्थाओं के बारे में कैसे बात करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ‘चुनाव आयोग के साथ मिलकर सत्ताधारी दल कर रहा आपराधिक धोखाधड़ी’; राहुल ने EC पर लगाए आरोप
प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने यह आरोप केवल इस कारण लगाए हैं, क्योंकि लोग कांग्रेस को समर्थन नहीं दे रहे हैं और न ही भविष्य में देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर इस तरह के आरोप लगाकर राहुल गांधी ने अपनी हताशा और आक्रोश जाहिर किया है। भाजपा नेता ने कहा, आपके (कांग्रेस के) इस तरह के बर्ताव, चरित्र और सोच के कारण ही जनता आपको वोट नहीं देती और आगे भी नहीं देगी।