

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
– फोटो : एक्स@netanyahu
{“_id”:”68956abe7e509ddf7203ed9b”,”slug”:”israel-security-cabinet-approves-benjamin-netanyahu-plan-to-take-over-gaza-city-in-escalation-of-war-2025-08-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gaza: गाजा पर कब्जा करेगा इस्राइल, सुरक्षा परिषद ने भी दी नेतन्याहू की योजना को मंजूरी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
– फोटो : एक्स@netanyahu
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस्राइली सुरक्षा परिषद ने भी गाजा पर कब्जे की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को ये फैसला किया गया, जिसके बाद 22 महीने से जारी गाजा युद्ध के और बढ़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा था कि हमास को तबाह करने के लिए, इस्राइल, गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहता है। नेतन्याहू ने ये भी कहा कि गाजा पर कब्जे के बाद वे इसे सहयोगी अरब देशों को सौंप देंगे।