[ad_1]
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया से मिलते हुए कादियान खाप प्रतिनिधि मंडल।
झज्जर जिले के गांव बेरी में कादियान खाप की तरफ से 16 गांव की एक महापंचायत का आयोजन किया गया l पंचायत की अध्यक्षता कादयान के प्रधान राजपाल कादियान ने की l इस महापंचायत में कई बड़े फैसले कादियान खाप की तरफ से लिए गए हैं। जिसमें मुख्य फैसला कादियान खाप
.
पुलिस उपायुक्त लोगेश को खाप का फैसला सौंपते हुए प्रतिनिधि मंडल।
मातम में बदल जाता है खुशी का माहौल
वहीं तीसरा फैसला 16 गांव की सीमाओं से शराब के ठेकों को दूर किया जाए और चौथा फैसला ग्रामीण क्षेत्र में नशे और अपराध को रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। कादियान खाप प्रधान राजपाल कादियान ने कहा कि रात की शादियों में अक्सर नशे के कारण डीजे पर कहासुनी होती है और खुशी का माहौल मातम में बदल जाता है।
गांव की सीमाओं से दूर किए जाएंगे शराब ठेके
ऐसी घटना पिछले दिनों सामने भी आई थी।जिसमें डीजे पर कहासुनी हुई और गोलियां तक चल गई। वहीं एक युवक की मौत हो गई थी, इसलिए खाप की तरफ से फैसला लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते नशे और अपराध को देखते हुए ग्राम पंचायत और प्रशासन के सहयोग से शराब के ठेकों को कादियान खाप के 16 गांव की सीमाओं से दूर करवाया जाएगा, ताकि युवाओं का ध्यान पढ़ाई और खेलों की तरफ हो सके।
महापंचायत करते हुए कादियान खाप पदाधिकारी व अन्य।
युवाओं को किया जाएगा सम्मानित
कादियान खाप की तरफ से हर एक गांव में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत युवाओं की खेलों और पढ़ाई की तरफ रुचि हो और खाप की तरफ से पढ़ाई और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा l कादियान खाप के प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर के लघु सचिवालय में पहुंचकर जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया और पुलिस उपायुक्त लोगेश से मुलाकात कर सहयोग मांगा।
.
[ad_2]