
Last Updated:
हाइवे में निर्माण कंपनी पीएनसी की घोर लापरवाही सामने आई है. हाईवे के चौड़ीकरण के बाद चौबेपुर के भिडुरी गांव में बारिश होने से पूरे में जलभराव की स्थिति है, जिससे गांववासियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.
ग्रामीण बताते हैं कि कानपुर अलीगढ़ हाईवे के चौड़ीकरण से पहले गांव में चार पुलिया हुआ करती थी. जिससे निकलकर गांव व बरसात का पानी सीजन नाले में चला जाता था. लेकिन, चौड़ीकरण के दौरान पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा सभी पुलिया को तोड़ दिया गया, जिसके कारण नाले और बरसात का पानी गांव में भर गया है. हवाई हाईवे निर्माण कंपनी की ओर से गांव में जो नाला बनाया गया है. उसकी ऊंचाई गांव के लेवल से डेढ़ फुट ऊंची कर दी है. जिसकी वजह से गांव का पानी उस नाले में नहीं जा पाता. हालांकि इस समस्या को लेकर गांव वालों ने प्रधान से लेकर विधायक व जिलाधिकारी तक शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
घर से निकलना भी हुआ मुश्किल
ग्रामीणों का कहना है कि पूरा मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है. इसके बाद भी मौके पर कोई भी अफसर नहीं आया हर बरसात में यह समस्या हो जाती है. इस समस्या को पीएनसी कर्मचारियों से लेकर जिले के अफसरों तक शिकायत करी है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव में पानी भरने से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वही पानी भर जाने से बीमारियों के अलावा हादसों का भी खतरा बढ़ गया.