
कपिल शर्मा इस वक्त मुश्किलों से घिरे हुए हैं। दो बार इस कॉमेडियन के कैफे पर हमला हो चुका है, फायरिंग की गई है। कल ही यानी गुरुवार को भी दूसरी बार कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई। इस घटना के बाद भी वह अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग कर रहे हैं।
ये एक्टर्स कपिल के साथ करेंगे शूटिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें जान्हवी कपूर अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा के शूटिंग सेट पर नजर आईं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भी उसी शूटिंग सेट पर नजर आ, जहां जान्हवी थी। इस तरह दोनों एक्टर्स कपिल के साथ शूटिंग करने के लिए पहुंचे हैं।
#JanhviKapoor on the sets of Kapil Sharma for #ParamSundari#BheegiSaree https://t.co/1XnutcbZlS pic.twitter.com/tAvT1aG3cJ
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) August 8, 2025
कपिल को मिली धमकी से सलमान का कनेक्शन
सलमान खान भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में नजर आए थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी करके धमकी दी कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे वह मार देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Kapil Sharma: कपिल के कैफे पर फिर हुई फायरिंग, जिम्मेदारी लेते हुए बोला गैंगस्टर गोल्डी, ‘अगली बार मुंबई में…’
दो हमले, अलग-अलग गैंग ने ली जिम्मेदारी
पिछले महीने यानी जुलाई की 10 तारीख कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर फायरिंग करने वालों ने पोस्ट किया था। 10 से 12 राउंड फायर कैफे पर किए। पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। अब नए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।