
मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल से बाहर.
बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां चरम पर हैं. इस बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर करने को लेकर काफी विवाद हो रहा है. जहां कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखा जाना चाहिए. अब इस मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि खेल और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
सामने आई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम से बाहर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर ने ये फैसला बीसीसीआई के निर्देश के बाद लिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव को देखते हुए मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल 16 दिसंबर को हुई नीलामी में केकेआर ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
सौगत रॉय ने क्या कहा?
इस पूरे विवाद के बारे में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा- “मैं राजनीति को खेल से जोड़ने का समर्थन नहीं करता। केकेआर दुनिया भर से खिलाड़ियों का चयन करता है, तो अगर वह बांग्लादेशी खिलाड़ी को चुनता है तो क्या फर्क पड़ता है? बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति जो भी हो, उसे राजनीतिक रूप से हल किया जाना चाहिए और क्रिकेट को इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए। राजनीति को खेल से जोड़ना सही नहीं है।” (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें- आईपीएल से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला बयान, कहा- आप क्या कर सकते हैं?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी ICC से झटका, भारत में खेलने होंगे T20 वर्ल्ड कप के मैच, जानें वजह
