जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में बलिदान हुए हरमिंदर सिंह ने एक दिन पहले अपनी मां गुरमीत कौर को वीडियो कॉल की थी। बलिदानी ने वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में भी अपनी मां को बताया था। उसने मां को बताया था कि आतंकवादियों ने उन्हें चारों ओर से घेरा हुआ है।
चाचा दर्शन सिंह ने भी भरे गले से बताया कि हरमिंदर के पिता ने उसे कई बार कहा था कि बेटा तुम शादी कर लो पर उसने कहा कि वह फौज में सेट हो गया है। घर आकर सबसे पहले घर बनाएगा फिर शादी करेगा।
Trending Videos
2 of 7
बलिदानी हरमिंदर सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चाचा ने बताया कि हरमिंदर एक दिन पहले से बार-बार वीडियो कॉल करके हंस हंस कर बातें कर रहा था। वह कह रहा था कि कुछ नहीं पता कब मेरी छाती में दुश्मन की गोली लग जाए। इसलिए वह अपने परिवार के सभी सदस्यों से बात कर रहा है।
3 of 7
हरमिंदर सिंह के माता-पिता बेटे की फोटो हाथ में लेकर विलाप करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दर्शन सिंह ने कहा कि हमारे गरीब बच्चों की लाशों पर देश की सियासत हो रही है। हमारे घर की रोजी-रोटी का वह अकेला ही जरिया था। वह भी सरकारों की कमी की वजह से शहीद हो गया। शहीद के पिता मानसिक तौर पर परेशान हैं। मां का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है।
4 of 7
हरमिंदर सिंह के माता-पिता बेटे की फोटो हाथ में लेकर विलाप करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उल्लेखनीय है कि शहीद हरमिंदर सिंह की घर की हालत बहुत दयनीय है, कच्चा घर, जिसकी छत टूटी हुई है और मां चूल्हे पर खाना बनाती है। हरमिंदर सिंह अपने पीछे माता पिता, छोटा भाई और एक मानसिक तौर पर बीमार छोटी बहन छोड़ गया है। घर की सारी जिम्मेदारी हरमिंदर सिंह के ऊपर थी।
5 of 7
देश के लिए शहीद हुए पंजाब के दोनों जवान।
– फोटो : संवाद
अभी तक नौ जवान जख्मी, दो आतंकी ढेर
कुलगाम के अखल में ऑपरेशन के दौरान अभी तक सुरक्षाबलों के नौ जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से केवल एक की ही शिनाख्त पुलवामा के हारिस नजीर के तौर पर हुई है जो 2023 से लश्कर-ए-तैयबा में सक्रिय था। यह मुठभेड़ पिछले शुक्रवार को शुरू हुई थी जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के एक जंगली इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।