[ad_1]
पाईप लाईन बिछाने का काम करते हुए कर्मचारी।
हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू एमई जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के बारिश के पानी के उचित निपटारा व देवी लाल चौक पर बारिश के पानी से होने वाले जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए पाइप लाइन को बिछाना शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में करीब 3.5 करो
.
ऐसा करने से जहां एक ओर लोगों की जलभराव की समस्या का समाधान होगा, वहीं दूसरी ओर बरसाती पानी भी सिंचाई में इस्तेमाल में लाया जाएगा।
प्रतीकात्मक फोटो।
करीब डेढ़ माह में कार्य होगा पूरा
इस कार्य को अमली जामा पहनाने के लिए विभाग द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को करीब डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बारिश के सीजन में शहर का बरसात का पानी देवीलाल चौक, चुंगी नंबर 7 पर जमा हो जाता था। जिसके कारण मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों और वाहन ड्राइवरों सहित आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।
स्कूलों में भर जाता है बरसाती पानी
शहर के लोग काफी बार सरकार व प्रशासन से इसके समाधान की गुहार लगा चुके थे। रेलवे स्टेशन रोड़ का पूरा बारिश का पानी भी यहीं जमा हो जाता था। इसके कारण कई बार स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन और राजकीय स्कूल पानी से लबालब हो जाते थे, परंतु अब लोहारू के लोगों को बरसात के इस पानी से निजात मिलने वाला है।
प्रतीकात्मक फोटो।
सिंचाई में प्रयोग होगा प्लांट से निकला पानी
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पानी को लोहारू के पुराना शहर स्थित मुक्ति धाम में बने एसटीपी यानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में डाला जाएगा। जिसके बाद पानी को सिंचाई विभाग को दे दिया जाएगा, जो सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। देवीलाल चौक से लोहारू पुराना शहर स्थित मुक्ति धाम तक 18 इंच मोटी पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
जिसकी दूरी करीब 1550 मीटर होगी। देवीलाल चौक से बरसात के पानी को इकट्ठा कर थाना परिसर के पास बने ट्यूबवैल नंबर 4 के पास टैंक में इकट्ठा किया जाएगा।
प्रतीकात्मक फोटो।
बरसाती पानी की समस्या का निपटारा
उन्होंने बताया कि इस कार्य के पूरा होने के बाद बारिश के सीजन में शहर के देवीलाल चौक, चुंगी नंबर 7, एनएच 708 ई पर जलभराव से निजात मिलेगी व पानी का भी सदुपयोग होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को करीब डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। शहर के लोगों की काफी दिनों से बारिश के पानी के निपटारा की मांग की जा चुकी है, जो अब पूरी होने वाली है।
[ad_2]