महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार राणे ने महाराष्ट्र के स्कूलों में वारह जयंती के बारे में पढ़ाने की बात पर तेज हो रही है बयानबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वराह जयंती का विरोध बंद करो..अगर कुछ लोग वराह जयंती का विरोध कर रहे हैं, तो हम किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि हम किसी को नहीं बताते कि ईद या मुहर्रम कैसे मनाएं? मंत्री राणे ने आगे कहा कि हम किसी के त्योहारों में दखल नहीं देते, तो हमारे त्योहारों में भी कोई दखल न दे। यह देश एक हिंदू राष्ट्र है और यहां सनातन धर्म की शिक्षा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- NPS: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, यूपीएस से एनपीएस में एक बार में कर सकेंगे बदलाव
नितेश राणे ने पूछे तीखे सवाल
आगे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री ने सवाल उठाया कि हमारे बच्चों को औरंगजेब के बारे में क्यों पढ़ाया जाए? उन्होंने साफ कहा कि हम पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं पढ़ाने के लिए। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हिंदू समाज की बात सुनेंगे और स्कूलों में वराह जयंती के बारे में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस देश में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान लागू है, न कि शरिया कानून।
ये भी पढ़ें:- Bihar SIR: 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के मिले दस्तावेज, प्रमाण जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर