
मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में पांच साल के मासूम का शव मिलने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई जब ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंची और सफाईकर्मी कोच की सफाई कर रहे थे। जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच B2 के टॉयलेट में रखे डस्टबिन से मासूम का शव बरामद हुआ। बच्चे की उम्र करीब तीन से पांच साल बताई जा रही है। सफाईकर्मी जब कोच की साफ-सफाई कर रहे थे तभी उन्हें डस्टबिन में शव दिखा। शव मिलने की खबर से यात्री स्तब्ध रह गए और पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On the body of a child found in a coach of the Kushinagar Express, Central Railway CPRO Swapnil Nila says, “This morning, the 22537 Kushinagar Express, running from Gorakhpur, arrived at Lokmanya Tilak Terminus. When the cleaning staff was cleaning… pic.twitter.com/3nCVxREJKX
— ANI (@ANI) August 23, 2025
रेलवे और पुलिस ने संभाला मामला
शव मिलने की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और जीआरपी यानि रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में मासूम के गले पर कुछ निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें- मस्जिदों से गाजा पीड़ितों के नाम पर चंदा जुटाने वाला सीरियाई नागरिक गिरफ्तार; क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
सीसीटीवी और यात्रियों से सुराग जुटा रही पुलिस
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि ट्रेन गोरखपुर से चलकर मुंबई के एलटीटी पहुंची थी। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चा ट्रेन में किस स्टेशन से चढ़ा और उसके साथ कोई और था या नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यात्रियों से पूछताछ भी कर रही है ताकि घटना की कड़ी जोड़ी जा सके।
अपहरण की आशंका, जांच जारी
प्रारंभिक जांच में शक जताया गया है कि मासूम को पहले कहीं से अगवा किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव ट्रेन में छोड़ दिया गया। पुलिस इस पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाई जाएगी। इस घटना से यात्रियों में भय और आक्रोश है।
ये भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन-सुदर्शन रेड्डी के अलावा 46 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन, जानें अब कितने मैदान में
यात्रियों में दहशत और सवाल
मुंबई जैसे बड़े शहर की व्यस्त रेल यातायात में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि अगर बच्चे को ट्रेन में लाया गया था तो सुरक्षा जांच क्यों नहीं हुई। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मामले से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है।