
हाल के दिनों में ‘सैयारा’ के बाद अगर कोई फिल्म दर्शकों का प्यार बटोर रही है तो वह है फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’। 25 जुलाई को सिनेमाघरों में लगी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वीकएंड पर इसके कलेक्शन में एक बार फिर इजाफा दर्ज हुआ है। जानिए आज रविवार को कितना कारोबार किया है?


2 of 5
‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब

3 of 5
‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : यूट्यूब
तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी ‘महावतार नरसिम्हा’ की तूफानी कमाई अब भी जारी है। ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के आगे भी यह मजबूती से न सिर्फ डटी है, बल्कि शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। कल रक्षाबंधन के अवसर पर 16वें दिन शनिवार को फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, आज रविवार को 17वें दिन खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इसने 18.4 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

4 of 5
महावतार नरसिम्हा
– फोटो : एक्स
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 164.3 करोड़ रुपये हो गया है। इसका कारोबार इसी तरह जारी रहा तो जल्द ही 200 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन जाएगी। ‘महावतार नरसिम्हा’ एनिमेटिड फिल्म है।

5 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘महावतार नरसिम्हा’ एक माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। इसकी कहानी विष्णु भगवान के चौथे अवतार नरसिंह या नृसिंह पर है। इसमें नरसिंह भगवान की लीला को दिखाया गया है। फिल्म में वह अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। हिरण्यकश्यप का परलोक पहुंचाते हैं। फिल्म एनिमेटेड वर्जन में है, लेकिन इसका एक्शन और स्टोरी दिखाने का तरीका दर्शकों को पसंद आया है।