ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में विवाहिता निक्की भाटी की हत्या के मामले में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको निक्की की बहन कंचन के द्वारा बनाया गया बताया गया है। दावा किया गया है कि उसमें कंचन बोल रही है कि ओ बहन ये तूने क्या कर लिया। कोई किसी का ना हैं। हालांकि पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों ने दावा किया है कि निक्की पक्ष की तरफ से अधूरे वीडियो को वायरल किया गया था। सोमवार को जारी की गई वीडियो पूरी है। पहले कुछ सेकेंड में मारपीट की पुरानी वीडियो है। उसके बाद निक्की के जलने वाली वीडियो है। जिसमें एक महिला बोल रही है कि ओ बहन ये तूने क्या कर लिया। कोई किसी का नहीं है।
Trending Videos
2 of 12
बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Insta @_makeover_by__kanchan/
निक्की की बहन कंचन की आवाज होने का दावा
दावा किया गया है कि यह आवाज निक्की की बहन कंचन की है। आरोप है कि मारपीट और आग की दो अलग-अलग घटना को एक दिखाने का प्रयास किया गया है। वीडियो को पोस्ट करने वाले ने दावा किया है कि वीडियो में निक्की की मौत की सच्चाई बता रही है।
3 of 12
निक्की को आग लगाकर मार डाला
– फोटो : अमर उजाला
वायरल वीडियो की जांच जारी
वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है। उसमें भी दावा किया है कि निक्की को पीटने वाले इस वीडियो का आधा हिस्सा वायरल किया गया, लेकिन वीडियो के दूसरे हिस्से में मां दया विपिन को पीट रही थी। वो निक्की को बचा रही थी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
4 of 12
पत्नी की पिटाई करता पति
– फोटो : अमर उजाला
आरोप, 35 लाख दहेज की थी मांग, निक्की को जला डाला
दादरी के रूपवास गांव की निक्की की 27 दिसंबर, 2016 में सिरसा गांव के विपिन से शादी हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के भाई से हुई है। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान करते थे। बृहस्पतिवार शाम विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया था। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और बुलेट भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। दोनों बहनों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत कर समझौता किया। लेकिन आरोपियों ने समझौते को नहीं माना।