गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पत्नी की जलाकर हत्या करने के मामले में मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी पति विपिन भाटी का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त विपिन और उसके पिता घर के बाहर थे।
ऐसे में जो आदमी घर के बाहर थे। वह कैसे आग लगा सकते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल 59 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि विपिन के घर के पास एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसके पास दावा किया जा रहा कि विपिन और उसके पिता मौजूद हैं ।
Trending Videos
2 of 5
Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला
‘विपिन के परिवार का काम अच्छा चलता है’
इस वीडियो की पुष्टि खानपुर गांव में रहने वाले सोनू भाटी ने भी की है। उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाले एक दोस्त का विपिन मौसी का लड़का है। इस कारण विपिन दूर के रिश्ते में उनका भतीजा लगा। विपिन के परिवार का काम अच्छा चलता है।
3 of 5
निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
‘पिता के साथ दुकान पर बैठता है विपिन’
परिवार की खेती के साथ ही बड़ी किराना की दुकान है। विपिन का बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में कार चलवाता है। विपिन अपने पिता के साथ दुकान पर बैठता है।
4 of 5
Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला
पूरी लड़ाई बुटीक खुलवाने को लेकर है। मां दया और विपिन के निक्की से मारपीट की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो पिछले साल नवंबर की हैं। इसके बाद समझौते को लेकर पंचायत भी हुई थी। बुटीक बंद हो गया था।
5 of 5
पति के साथ निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सोनू भाटी का दावा है कि पूरी लड़ाई बुटीक खुलवाने को लेकर है। मां दया और विपिन के निक्की से मारपीट की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो पिछले साल नवंबर की हैं। इसके बाद समझौते को लेकर पंचायत भी हुई थी। बुटीक बंद हो गया था।