
लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दो दिवसीय चर्चा के अंतिम दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहस का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए देश की जनता का धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले का उद्देश्य भारत में दंगे भड़काना था और देश की एकता ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमारे बाद मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती, उनको पता है भारत आएगा और मार कर जाएगा। यह नया मानदंड भारत ने स्थापित किया है। ‘सिंदूर से लेके सिंधु तक’, हमने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां भारत की विदेश नीति पर बहुत कुछ कहा गया। वैश्विक समर्थन पर भी चर्चा हुई। हमें वैश्विक समर्थन मिला।
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से मेरे देश के वीर जवानों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही कांग्रेस उछल-कूद करने लगे। वे कहने लगे कि 56 इंच की छाती कहां गई? कहां खो गया मोदी? मोदी फेल हो गया। वे पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर भी अपनी राजनीति चमका रहे थे।
ऑपरेशन सिंदूर जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस की कल्पना की तो उससे करारा जवाब दिया जाएगा। 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई बंद करने की घोषणा की। इस बारे में यहां बहुत कुछ कहा गया। यह वही दुष्प्रचार है, जो सीमा पार से फैलाया गया है।
‘वाह रे बयान बहादुरों! विरोध करने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवादी रो रहे हैं। उनके आका रो रहे हैं। उन्हें रोता देखकर यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान उन्होंने एक चाल चलने की कोशिश की, वह काम नहीं आई। एयरस्ट्राइक के दौरान उन्होंने एक और चाल चलने की कोशिश की, वह भी काम नहीं आई। जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उन्होंने एक नया हथकंडा अपनाया- ‘रुके क्यों?’ वाह रे बयान बहादुरों! विरोध करने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए। तो सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा देश आप पर हंस रहा है।
‘कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है।’