
10:08 AM, 08-Aug-2025
लोकसभा में शुक्रवार को कुछ निजी सदस्यों के विधेयकों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूडी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल (संशोधन) विधेयक, 2024 में धारा 2 में बदलाव सहित संशोधनों का प्रस्ताव रखेंगे। इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण संबंधी समिति की विभिन्न रिपोर्टें भी निचले सदन में पेश की जाएंगी, जहां भाजपा के सांसद गणेश सिंह और रामवीर सिंह बिधूड़ी ‘सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग) के अंतर्गत ओबीसी के कल्याण हेतु विभिन्न उपायों/योजनाओं का कार्यान्वयन, और भारत सरकार तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत पदों और सेवाओं में ओबीसी के लिए आरक्षण नीति का निर्माण और कार्यान्वयन, और कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय से संबंधित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अंतर्गत विभिन्न विभागों/संगठनों/संस्थानों में रोजगार में ओबीसी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने और उनके कल्याण के लिए किए गए उपाय’ जैसे विषयों पर आठवीं और नौवीं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
09:34 AM, 08-Aug-2025
Parliament Live: आज लोकसभा में खेल प्रशासन समेत कई विधेयक होंगे पेश, SIR के मुद्दे पर हंगामे के आसार
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 भी लोकसभा में पेश करेंगे। इस विधेयक में बंदरगाह संबंधी कानून, एकीकृत बंदरगाह विकास को बढ़ावा देने, व्यापास आसान करने और भारत की तटीय रेखा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल और विकास करने जैसे प्रावधान हैं। विधेयक में स्टेट मेरीटाइम बोर्ड के गठन, प्रबंधन, मेरीटाइम स्टेट डेवलेपमेंट काउंसिल के गठन और बंदरगाहों के विकास पर फोकस किया गया है। साथ ही प्रदूषण, आपदा, आपात स्थिति, सुरक्षा, परिवहन और डेटा आदि की समस्या से निपटने की भी व्यवस्था की गई है।