
Last Updated:
कानपुर के इंद्रानगर में 40 सालों से चाय की दुकान चला रहे अनिल पोरवाल पीएम मोदी के जबरदस्त फैन है. वह पीएम मोदी के मन की बात पर फिदा होकर हर रोज दुकान खोलने से पहले मन की बात लिखते हैं.
मूल रूप से कालपी निवासी अनिल करीब 40 साल पहले कानपुर के इंदिरानगर में आकर बस गए थे. यहां पर उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के सामने चाय की दुकान खोल रखी है. अनिल ने पीएम से प्रभावित होकर दुकान से दो ओर को जाने वाले मार्ग का नाम भी मोदी तिराहा के नाम पर रखा है. अनिल बताते है कि पीएम मोदी अपने आप को गरीब चाय वालो से जोड़ा तो उसका जुड़ाव भी बढ़ गया.
रोजाना लिखते है ‘मन की बात’
अनिल प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से बेहद प्रभावित हैं. जब देश में नोटबंदी हुई तो वह प्रधानमंत्री के कायल हो गए थे उन्होंने फैसला किया कि वह उनके ‘मन की बात को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इसलिए उसने चाय की दुकान के बाहर एक बैनर लगाया और रोजाना उस पर मन की बात लिखने लगे. इसमें वह महापुरुषों के बोधवाक्य व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को लिखता है, ताकि हर चाय पीने वाला और उधर से गुजरने वाला इसे पढ़े और उससे लाभान्वित हो सके.
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें