
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (e-Vitara) को लॉन्च किया। इसी दौरान उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
100 से ज्यादा देशों में निर्यात की योजना
e-Vitara भारत में बनी मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है। इसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा, जिनमें यूरोप और जापान जैसे विकसित बाजार भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारत, सुजुकी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है।
बैटरी उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत भी की। यह संयंत्र टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है।
इस पहल से बैटरी के कुल मूल्य का 80% से अधिक अब भारत में ही निर्मित होगा। इससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी और भारत ग्रीन मोबिलिटी का वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा।