
आज बिहारवासियों से ऐतिहासिक दिन है। दशकों का इंतजार खत्म हो गया। श्रीराम मंदिर की तरह ही माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है। उनकी जन्मस्थली पुनौरा धाम में आज भव्य शिलान्यास किया जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पुनौरा धाम के मंदिर परिसर में आ चुके हैं। मंदिर और परिसर के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ मिलकर निर्माण स्थल पर भूमि पूजन और शिलापट्ट का अनावरण करना है।
यह खबर भी पढ़ें-Sita Ram Mandir: अयोध्या श्री राम मंदिर के बाद अब पुनौरा धाम का ऐश्वर्य दिखेगा; माता सीता का जन्म स्थान देखें
सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे
इसके अलावा, गृह मंत्री शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंजूरी दी थी। शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज पूरे देश के लिए और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत शुभ और आनंदमय दिन है, जब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी जाएगी।
‘सीता रसोई’ की ओर से निःशुल्क भोजन (प्रसाद) की व्यवस्था
जानकी मंदिर के शिलान्यास अवसर पर देशभर से आने वाले संतों के लिए महावीर मंदिर द्वारा संचालित ‘सीता रसोई’ की ओर से निःशुल्क भोजन (प्रसाद) की विशेष व्यवस्था की गई है। शिलान्यास समारोह आज 8 अगस्त को आयोजित होगा। इस मौके पर भक्तों के बीच 12 हजार नवैद्यम लड्डुओं का वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद व महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल ने दी। उन्होंने बताया कि संतों के लिए खीर, कचौड़ी, सब्जी, चटनी, रोटी और बिना चीनी की खीर का विशेष प्रसाद तैयार किया गया है। भोजन की व्यवस्था महंत कौशल किशोर दास के आवासीय परिसर में की गई है, जहां लगभग 1500 से 2000 संतों के पहुंच रहे।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर से 5 फीट छोटा होगा सीता मंदिर
जानिए, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में
3:15 से 3:30 बजे तक, जानकी मठ, जनकपुर नेपाल से आए साधु-संतों से उनका शिष्टाचार भेंट कार्यक्रम निर्धारित है। 3:30 बजे, केंद्रीय मंत्री समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।3:35 से 3:40 बजे तक, पर्यटन मंत्री उनका स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर करेंगे। 3:40 बजे, जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम न्यास समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा स्वागत संबोधन देंगे। 3:43 बजे, सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 3:48 बजे, विकास योजना के प्रतिरूप का अनावरण होगा और वृत्तचित्र प्रदर्शनी भी दिखाई जाएगी। 3:53 बजे से 4:00 बजे तक, उपमुख्यमंत्री का संबोधन होगा। 4:00 से 4:10 बजे, मुख्यमंत्री बिहार अपना संबोधन देंगे। 4:10 बजे से 4:40 बजे तक, केंद्रीय गृह मंत्री पुनौरा धाम के महत्व और भविष्य की योजना को लेकर मुख्य भाषण देंगे। अंत में 4:40 बजे, पर्यटन मंत्री धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। 4:45 बजे, केंद्रीय मंत्री का प्रस्थान निर्धारित है।