
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन बड़ी फिल्में चर्चा में हैं- रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’। इन तीनों फिल्मों का मुकाबला दर्शकों के बीच जबरदस्त है। हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को हुए कलेक्शन में ‘कुली’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ ने थोड़ी बहुत पकड़ बनाए रखी, हालांकि ‘वॉर 2’ भी दोनों से ज्यादा पीछे नहीं रही।


2 of 5
कुली
– फोटो : सोशल मीडिया
‘कुली’
सुपरस्टार रजनीकांत की कुली ने रिलीज के बाद से ही शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा है। फिल्म ने अपने 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन जोड़ा। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 259.87 करोड़ तक पहुंच गई है। रजनीकांत की स्टार पावर और दर्शकों की भारी संख्या में सिनेमाघरों में मौजूदगी ने इसे एक ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है। हालांकि फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार अब पहले से काफी धीमी हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Coolie Movie Review: रजनीकांत के 50 साल पूरे होने का जश्न है ‘कुली’, कहानी थाेड़ी पेचीदा पर फिल्म फुल एंटरटेनर

3 of 5
फिल्म ‘वॉर 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘वॉर 2’
दूसरी ओर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ की शुरुआत जोरदार रही थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। दूसरे रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई खास उछाल नहीं देखा गया। 11वें दिन फिल्म ने केवल 6.60 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार को यह आंकड़ा गिरकर 2.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 12 दिनों में कुल कलेक्शन 224.25 करोड़ रहा, जो उम्मीद से काफी कम है। बॉक्स ऑफिस पर कुली की तुलना में फिल्म पिछड़ती नजर आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: War 2 Movie Review: ग्लैमर और स्टार पावर में टॉप पर कहानी, ट्विस्ट और इमोशन में फ्लॉप; ऋतिक और NTR का बेजान शो

4 of 5
महावतार नरसिम्हा
– फोटो : सोशल मीडिया
‘महावतार नरसिम्हा’
इन दोनों फिल्मों के बीच एक एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा ने सभी को हैरान कर दिया है। आमतौर पर एनिमेटेड फिल्में भारत में बड़ी कमाई नहीं कर पातीं, लेकिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया है। रिलीज के एक महीने बाद भी यह फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। पांचवें सोमवार यानी 32वें दिन भी फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ कुल कलेक्शन 233 करोड़ तक पहुंच गया है। यह फिल्म न सिर्फ बच्चों बल्कि परिवारों को भी थिएटर्स की ओर खींच रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha X Review: विष्णु जी के नरसिम्हा अवतार को देख भावुक हुए दर्शक, बताया- ‘सैयारा’ का एंटी वायरस

5 of 5
कुली और वॉर 2
– फोटो : एक्स
‘वॉर 2’ से आगे निकली ‘कुली’
वर्तमान हालात को देखें तो रजनीकांत की ‘कुली’ लगातार ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ रही है। वहीं महावतार नरसिम्हा एक डार्क हॉर्स की तरह उभरकर सामने आई है, जो बड़ी बजट की फिल्मों को भी चुनौती दे रही है।