

कीर्ति वर्धन सिंह, विदेश राज्य मंत्री
– फोटो : ANI
{“_id”:”6895d82ddb7df4604c0e5834″,”slug”:”rajya-sabha-india-talks-trade-with-china-via-nathu-la-and-other-routes-2025-08-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajya Sabha: नाथू ला समेत तीनों मार्गों से चीन से व्यापार करने पर बातचीत कर रहा भारत, सरकार ने दी जानकारी”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
कीर्ति वर्धन सिंह, विदेश राज्य मंत्री
– फोटो : ANI
राज्यसभा के सांसद दोरजी शेरिंग लेप्चा ने नाथू ला सीमा से व्यापार फिर से शुरू करने के बारे में सवाल पूछा। इस पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लिखित जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा व्यापार करने के लिए तीन तय रास्ते हैं — उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा (साल 1992 से), हिमाचल प्रदेश में शिपकी ला दर्रा (साल 1995 से) और सिक्किम में नाथू ला दर्रा (जुलाई 2006 से)।
उन्होंने बताया कि साल 2020 में कोविड-19 महामारी के समय इन तीनों रास्तों से होने वाला व्यापार बंद हो गया था। तबसे अब तक यह व्यापार दोबारा शुरू नहीं हुआ है। भारत सरकार चीन से बातचीत कर रही है, ताकि इन तीनों रास्तों से फिर से सीमा व्यापार शुरू किया जा सके।