

म्यूजिकल लव स्टोरी है ‘सैयारा’
‘सैयारा’ एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। ‘सैयारा’ के हिट होते ही अब दोनों इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए हैं।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अभी लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अब जानते हैं अपने दूसरे मंगलवार को कैसा रहा ‘सैयारा’ का कलेक्शन।
2 of 5
सैयारा
– फोटो : यूट्यूब
मंगलवार को रहा इतना कलेक्शन
अपने दूसरे सोमवार को 9.25 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने दूसरे मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 7.13 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 12 दिनों में 263.63 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
3 of 5
सैयारा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी छाई ‘सैयारा’
सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘सैयारा’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सैयारा’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस तरह से ‘सैयारा’ न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी जमकर पैसा छाप रही है।
4 of 5
सैयारा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
पहले हफ्ते में ‘सैयारा’ ने की 172.75 करोड़ की कमाई
‘सैयारा’ ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत ही 21.5 करोड़ रुपए के ही साथ की। इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई बढ़ती गई। अपने पहले हफ्ते में ‘सैयारा’ ने कुल 172.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
5 of 5
सैयारा
– फोटो : यूट्यूब
म्यूजिकल लव स्टोरी है ‘सैयारा’
‘सैयारा’ एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। ‘सैयारा’ के हिट होते ही अब दोनों इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए हैं।