
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ कुछ दिन पहले 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई। आज यानी 22वें दिन में आकर भी यह फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। जानिए, आज यानी शुक्रवार को इसका कलेक्शन कितना रहा? मौजूदा कलेक्शन को देखकर लगता है कि कल यानी वीकएंड पर भी इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है।


2 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘सैयारा’ का 22वें दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘सैयारा’ ने 22वें दिन 1.2 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) का कलेक्शन किया है। इसका कुल कलेक्शन भी अब तक 309.95 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘सैयारा’ ने इस साल रिलीज हुई इंडियन फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है। यह कमाई के मामले में वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

3 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
वीकएंड पर बढ़ जाती है कमाई
वीक डेज पर ‘सैयारा’ अच्छा-खासा कलेक्शन कर लेती हैं। लेकिन वीकएंड पर इसकी कमाई में इजाफा हो जाता है। बीते शनिवार और रविवार को इसने 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया था। कल भी वीकएंड पर इसकी कमाई बढ़ेगी तो सरप्राइज वाली बात नहीं होगी।

4 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘सैयारा’ के सामने पस्त हुई बाकी फिल्में
‘सैयारा’ के अलावा इन दिनों सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ भी मौजूद है। लेकिन यह दोनों ही फिल्में कलेक्शन के मामले में पीछे रह गई हैं। आज यानी शुक्रवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं ‘धड़क 2’ ने 51 लाख रुपये ही बटोरे हैं। यह इन दोनों फिल्मों के शुरुआती आंकड़े हैं।

5 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
महावतार नरसिम्हा ने दी ‘सैयारा’ को टक्कर
‘सैयारा’ को बॉलीवुड फिल्में टक्कर नहीं दे सकीं लेकिन एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने कड़ी कॉम्पिटिशन दिया है। यह फिल्म शुक्रवार को 5.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।इस फिल्म को सिनेमाघरों में आज यानी शुक्रवार को 15वां दिन है। ‘महावतार नरसिम्हा’ भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।