

शेयर बाजार का हाल
– फोटो : PTI
{“_id”:”68ad32644a0664226c0208ea”,”slug”:”share-market-stock-market-tumbles-ahead-donald-trump-deadline-for-additional-25-pc-tariff-sensex-nifty-fall-2025-08-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Share Market: ट्रंप के अतिरिक्त 25% टैरिफ की समय-सीमा करीब आते ही लुढ़का बाजार; सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट”,”category”:{“title”:”Bazar”,”title_hn”:”बाज़ार”,”slug”:”bazaar”}}
शेयर बाजार का हाल
– फोटो : PTI
भारतीय निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के बढ़ते दबाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इस वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी 24,900 के स्तर से नीचे फिसल गया। यह वैश्विक जोखिम-रहित संकेतों की ओर इशारा करता है। यह गिरावट अमेरिका की ओर से बुधवार से भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने की योजना का मसौदा नोटिस जारी करने के बाद आई है। इससे टैरिफ का बोझ दोगुना होकर 50% हो जाएगा। ट्रंप का यह बेतुका कदम यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की ओर से रूसी तेल की निरंतर खरीद के बाद उठाया गया है। फिलहाल भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगा रखा है।