केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार नकली बीजों, उर्वरकों और कीटनाशकों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक नया कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत वैज्ञानिक गांवों का दौरा कर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीजों, उर्वरकों और फसल पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें: Seat Ka Samikaran: पिछले छह चुनाव से रामनगर में है भाजपा का परचम, कभी राजपरिवार से जुड़े चेहरों मिलती थी जीत
चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत बीमा दावों के वितरण के अवसर पर झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान राष्ट्र की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर नीतिगत निर्णयों और योजनाओं के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूट्रिएंट सीक्वेंसिंग: खाने का क्रम बदलने से सेहत में क्रांतिकारी सुधार संभव, मधुमेह प्रबंधन में भी कारगर
35 लाख किसानों को 3,900 करोड़ की फसल बीमा राशि हस्तांतरित
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के झुंझुनू से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा भुगतान को सीधे किसानों के बैंक खातों में डिजिटल रूप से हस्तांतरित किया। 35 लाख किसानों के खातों में लगभग 3,900 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।