
आज अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा हो चुका है। लेकिन एक हफ्ते में ही इसकी हालत खराब होने लगी है। फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। जानिए, आज 7वें दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है। साथ ही ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ के कलेक्शन से यह कितना आगे या पीछे है।


2 of 5
सन ऑफ सरदार 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
7वें दिन का कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 7वें दिन 95 लाख रुपये का कलेक्शन ही किया है। कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने महज 32.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कलेक्शन हर दिन कम हो रहा है। 6वें दिन इसने 1.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

3 of 5
सन ऑफ सरदार 2
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
लाखों में सिमटती कमाई और बजट से काेसों दूर
अजय देवगन की फिल्म का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लेकिन इसकी कमाई एक हफ्ते में ही लाखों में सिमट गई है, इससे लगता नहीं है कि यह अपना बजट वसूल कर पाएगी। विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बड़ी और नामी स्टार कास्ट थी लेकिन खराब कहानी और कॉमेडी की कमी से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे एक्टर्स नजर आए हैं।

4 of 5
धड़क 2
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘धड़क 2’ से कलेक्शन में आगे ‘सन ऑफ सरदार 2′
‘सन ऑफ सरदार 2’ की अपनी कमाई चाहे कम हो रही है लेकिन ‘धड़क 2’ से यह बेहतर कलेक्शन कर रही है। आज यानी 7वें दिन ‘धड़क 2’ ने महज 66 लाख रुपये ही कमाए हैं, कुल कलेक्शन भी 16.1 करोड़ रुपये हुआ है।

5 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘सैयारा’ की कमाई नहीं हुई कम
इस वक्त सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ भी लग हुई है। आज फिल्म को थिएटर में 21वां दिन है। इस फिल्म ने अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज हुई सभी भारतीय फिल्मों के कलेक्शन (वर्ल्डवाइड) को पीछे छोड़ते हुए ‘सैयारा’ दूसरे नंबर पर खड़ी है। 21वें दिन भी इसने 1.37 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह कलेक्शन ‘सन ऑफ सरदार 2’ के 7वें दिन के कलेक्शन से ज्यादा है।