सिरसा के संतनगर में मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट 4-5 जनवरी को

Mega Badminton Tournament in Santnagar, Sirsa on 4-5 January
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

पंजाबी कलाकार गुरविंद्र बराड़ करवाएंगे उपस्थिति दर्ज
देशभर से खिलाड़ी टूर्नामेंट में दिखाएंगे प्रतिभा
सिरसा। श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, संतनगर की ओर से 5वां मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट 4 व 5 जनवरी को गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर में करवाया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र कूका ने बताया कि 4 जनवरी को प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पंजाबी सिंगर गुरविंद्र बराड़ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाएंगे।

इस प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और उनके रहने व ठहरने की पूरी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को 3 लाख रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।


ये रहेगा टूर्नामेंट व पुरस्कारों का शैड्यूल:
प्रधान हरविंद्र कूका ने बताया कि पुरुष डबल्स में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए रहेगा। जबकि इंट्री फीस 2100 रुपए रहेगी। इसी प्रकार पुरुष सिंगल में प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार व तृतीय पुरस्कार 6 हजार रुपए होगा। जबकि इंट्री फीस 1000 रुपए होगी।

पुरुष डबल्स 45 वर्ष से अधिक में प्रथम पुरस्कार 13 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए रहेगा, वहीं इंट्री फीस 1000 रुपए होगी। पुरुष 35 वर्ष से अधिक में प्रथम पुरस्कार 13 हजार रुपए, द्वितीय को 7 हजार रुपए व तृतीय को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि इंट्री फीस 1000 रुपए रहेगी। अंडर-19 ब्वॉयज में प्रथम पुरस्कार 9100 रुपए, द्वितीय को 6100 रुपए व तृतीय को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। जबकि इंट्री फीस 800 रुपए होगी। इसी प्रकार अंडर-17 ब्वॉयज में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपए, द्वितीय को 4500 रुपए व तृतीय को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि इंट्री फीस 700 रुपए होगी। अंडर-17 लड़कियों में प्रथम को 7100 रुपए, द्वितीय को 4500 रुपए व तृतीय को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि इंट्री फीस 700 रुपए होगी।

Breaking News
Focus shifts for World Athletics U20 Championships

उन्होंने बताया कि अंडर-15 ब्वॉयज को प्रथम पुरस्कार के रूप में 6500 रुपए, द्वितीय को 4 हजार व तृतीय को 2500 रुपए, जबकि इंट्री फीस 650 रुपए होगी। इसी प्रकार अंडर-15 में गल्र्ज में प्रथम को 6500 रुपए, द्वितीय को 4 हजार व तृतीय को 2500 रुपए दिए जाएंगे, वहीं इंट्री फीस 650 रुपए रहेगी। अंडर-13 ब्वॉयज में प्रथम को 6 हजार रुपए, द्वितीय को 3500 रुपए व तृतीय को 2100 रुपए दिए जाएंगे। जबकि इंट्री फीस 600 रुपए होगी। अंडर-13 गल्र्ज में प्रथम को 6 हजार रुपए, द्वितीय को 3500 रुपए व तृतीय को 2100 रुपए मिलेंगे, जबकि तृतीय को 2100 रुपए मिलेंगे, जबकि इंट्री फीस 600 रुपए होगी। इसी प्रकार अंडर-11 ब्वॉयज में प्रथम को 5100 रुपए, द्वितीय को 3 हजार व तृतीय को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि इंट्री फीस 500 रुपए होगी। अंडर-11 गल्र्ज में प्रथम को 5100 रुपए, द्वितीय को 3 हजार व तृतीय को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि इंट्री फीस 500 रुपए रहेगी।