

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
{“_id”:”688862233ee8de53880444b5″,”slug”:”supreme-court-bihar-ec-sir-case-hearing-in-august-hindi-news-updates-election-commission-voter-list-revision-2025-07-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”SC: ‘बड़ी संख्या मे लोगों को मतदाता सूची से बाहर रखा तो तुरंत हस्तक्षेप करेंगे’, एसआईआर मामले पर सुप्रीम कोर्ट”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण मामले पर सुनवाई 12-13 अगस्त तक टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट एसआईआर के खिलाफ याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं और चुनाव आयोग से 8 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन हो जाएगा और उसमें कई लोगों को मतदाता सूची से बाहर रखा गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एक न्यायिक प्राधिकरण के रूप में इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं और अगर बड़े पैमाने पर लोगों को मतदाता सूची से बाहर किया गया तो हम तुरंत हस्तक्षेप करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची के प्रकाशन पर रोक लगाने से कर दिया था इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान बिहार में मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से आधार को भी दस्तावेजों की सूची में शामिल करने पर विचार करने के लिए फिर से कहा।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha: पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर 10 घंटे की चर्चा में इन्होंने खींचा ध्यान; PAK-राफेल-ट्रंप-मैकडॉनल्ड्स तक..