इलेक्ट्रो होम्योपैथी को हरियाणा में मान्यता दिलवाना ही काऊंसिल का मकसद: डा. खनगवाल
सिरसा। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की एक बैठक सिरसा के सुरखाब टूरिस्ट कांप्लेक्स में आयोजित की गई। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के सिरसा सिरसा जिलाध्यक्ष रुस्तम सैनी ने बताया कि इस मीटिंग को संबोधित करने के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के अध्यक्ष डा. विनोद खनगवाल रोहतक से विशेष रूप से पधारे। डा….