
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के बाद भारत-अमेरिका के बीच हथियारों और विमान की खरीद पर रोक लगाए जाने की खबरों का रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं।
The news reports on India pausing the talks related to defence purchases with the US are false and fabricated. It is clarified that the various cases of procurement are being progressed as per the extant procedures: Defence Ministry officials pic.twitter.com/2GalSZ59iU
— ANI (@ANI) August 8, 2025
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के बाद भारत ने अमेरिका से खरीदे जाने वाले नए हथियारों और विमानों की खरीद पर रोक लगा दी है। इस खबर का रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।
खबर अपडेट की जा रही है