
बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह को कार्यालय में जूते से मारने के मामले में आरोपी भाजपा नेता भैया मुन्ना बहादुर सिंह व वहां मौजूद उपेंद्र पांडेय का पुलिस ने रविवार को चालान कर दिया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को जेल भेज दिया। दोनों को पुलिस सुरक्षा में मऊ जेल पहुंचाया गया। समर्थकों में मुन्ना बहादुर की रिहाई को लेकर नारजागी बनी रही। सुरक्षा को लेकर कोतवाली में तीन थानों की फोर्स व पीएससी के जवान तैनात रहे।
नपा सभासद अमित दुबे, सर्वेश पांडेय समर्थकों के साथ एसई पर मुकदमा दर्ज की मांग को लेकर कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने समझा बुझाकर मामला शांत कर धरना खत्म करवाया। वहीं, जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद किसी जवान के धक्का मुक्की करने से नाराज होकर मुन्ना बहादुर साथ में जाने से इन्कार कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कोतवाल समझा बुझाकर किसी तरह गाड़ी में बैठाकर कोर्ट लेकर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: सुभासपा विधायक बेदीराम से उलझने पर हटाए गए सीएचसी के अधीक्षक, इस्तीफे की दी थी धमकी
सागरपाली क्षेत्र में बिजली कटौती व समय से फॉल्ट की मरम्मत न होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता भैया मुन्ना बहादुर सिंह ने शनिवार को समर्थकों के साथ बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह की कार्यालय में किसी बात पर विवाद होने पर जूते से पिटाई कर दी थी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। एसई की तहरीर पर पुलिस ने भैया मुन्ना बहादुर सिंह पर नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया।