
रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से ज्यादा समय से चल रहा संघर्ष दिन-प्रतिदिन और घातक होता जा रहा है। हालांकि अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देश इस संघर्ष को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि भारत शांति और संवाद के लिए जो समर्थन देता है, वह सराहनीय है।
शांति के लिए भारत से जताई उम्मीद
पीएम नरेंद्र मोदी को दिए संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि आज जब दुनिया इस भयानक युद्ध को सम्मानजनक और स्थायी शांति के साथ समाप्त करने की कोशिश कर रही है, हम भारत के योगदान की उम्मीद करते हैं। हर वह निर्णय जो कूटनीति को मजबूत करता है न सिर्फ यूरोप बल्कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और उससे भी आगे की सुरक्षा को बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें:- Donald Trump: वॉशिंगटन में सेना तैनाती पर घमासान तेज, डोनाल्ड ट्रंप बोले- शायद लोग तानाशाह को पसंद करते हैं
जेलेंस्की ने साझा किया पीएम मोदी का पत्र
इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी द्वारा भेजा गया पत्र भी साझा किया, जिसमें पीएम मोदी ने उन्हें भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया और यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर वहां की जनता को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें:- Elon Musk: मस्क ने Apple-OpenAI पर दायर किया मुकदमा, चैटजीपीटी को बढ़ावा देने व ग्रोक को दबाने का लगाया आरोप
पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा था
यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की एक पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी थी। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि मैं आपको और यूक्रेन की जनता को आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मुझे अगस्त में कीव की अपनी यात्रा की गर्मजोशी से याद है और मुझे खुशी है कि भारत-यूक्रेन संबंधों में तब से प्रगति हुई है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है और वह बातचीत व कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के हर ईमानदार प्रयास का समर्थन करता रहेगा। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की सेहत और दोनों देशों के लोगों की समृद्धि की कामना करते हुए, भविष्य में सहयोग को और मजबूत करने की बात कही।