
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के साथ ब्रिटेन, चीन, इंडोनेशिया जैसे देशों के व्यापार समझौते का जिक्र किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया के सामने कहा, अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन (EU) समेत कई देशों के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौते किए हैं। ट्रंप के मुताबिक इन समझौतों के बाद अब अमेरिकी खजाने में अरबों डॉलर का राजस्व आ रहा है।
यूरोपीय संघ समेत इन देशों के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौते
ट्रंप ने कहा, ‘हमने यूनाइटेड किंगडम, चीन, इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपींस, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौते किए हैं। समझौते के बाद इन देशों से हमारे खजाने में सीधे सैकड़ों अरब डॉलर का भुगतान आ रहा है… हमें खरबों डॉलर मिल रहे हैं, अरबों से भी कहीं अधिक।’
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, “We have secured historic trade deals with the United Kingdom, China, Indonesia, Vietnam, Philippines, Japan, South Korea and the European Union. Foreign nations are now paying hundreds of billions of dollars straight into… pic.twitter.com/C9hiTw8cYj
— ANI (@ANI) August 26, 2025
(खबर अपडेट की जा रही है)