
12:52 PM, 09-Aug-2025
डीएम कर रहे लगातार समीक्षा
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा धराली हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा के बाद से ही लगातार कैंप किया हुआ है। जिलाधिकारी प्रशासनिक तत्परता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रभावितों को दी जाने वाली सुविधाओं और सहायता की स्वयं निगरानी कर रहे है। जिलाधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थापित किए गए राहत शिविरों का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं तथा प्रभावितों को भोजन, पेयजल, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
12:08 PM, 09-Aug-2025
मातली हेलीपैड पहुंची टिहरी सांसद
मातली हेलीपैड पर टिहरी सांसद माला लक्ष्मी राज्य शाह पहुंची और रेस्क्यू कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान हेलीपैड पर आपदा प्रभावित के धराली गांव की कुछ महिलाओं ने संसद से मुलाकात कर वहां फंसे स्थानीय लोगों को जल्द जल्द निकालने की गुहार लगाई। बताया कि जो लोग वहां फंसे हैं उनके पास अब खाने-पीने के लिए कुछ भी समान नहीं बचा हुआ है उनके होटल घर सब कुछ वहां तबाह हो चुके हैं।
11:57 AM, 09-Aug-2025
सेना की विशेष श्वान टीमों को तैनात किया गया
हर्षिल और धराली में चल रहे मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों के तहत, ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर), ज़ेवर रडार और टोही रडारों के समन्वय से खोज कार्यों में सहायता के लिए भारतीय सेना की विशेष श्वान टीमों को तैनात किया गया है। श्वान टीमें पिछले तीन दिनों से सक्रिय रूप से खोज अभियानों में लगी हुई हैं और चुनौतीपूर्ण इलाके में लोगों का पता लगाने और समग्र बचाव प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
10:53 AM, 09-Aug-2025
हर्षिल-धराली में बचाव कार्य तेजी से: डीजीपी दीपम सेठ
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि आज सुबह मौसम साफ़ होने के कारण कई जीवित बचे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वायुसेना और यूकाडा के माध्यम से बड़ी संख्या में रसद, राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई है। हर्षिल-धराली में बचाव कार्य तेज़ हो गए हैं। हम आज बचे हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए हमने आज सुबह ही अभियान शुरू कर दिया। भटवाड़ी और गंगनानी मार्गों को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।
09:03 AM, 09-Aug-2025
पूरी रात बैली ब्रिज बनाने के काम में जुटे रहे जवान

पुल बनाने में जुटे रहे जवान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बन रहा है। जवान पूरी रात बैली ब्रिज बनाने के काम में जुटे रहे।
09:01 AM, 09-Aug-2025
सेना के शिविर को भी भारी नुकसान
उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हर्षिल में सेना के शिविर को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | Uttarkashi cloudburst | Visuals of the remains of the army camp in Harsil, which was swept away due to a cloudburst on August 5 pic.twitter.com/PNoUHVjzvb
— ANI (@ANI) August 9, 2025
08:52 AM, 09-Aug-2025
52 लोगों को आईटीबीपी मातली सिफ्ट किया गया
आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, फायर, राजस्व आदि की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों को एयर लिफ्ट करने का सिलसिला निरंतर जारी है। सुबह आठ बजे तक 52 लोगों को आईटीबीपी मातली सिफ्ट किया गया है।
08:41 AM, 09-Aug-2025
हर्षिल में बनी झील
पांच अगस्त को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद हर्षिल में एक झील बन गई है।
08:10 AM, 09-Aug-2025
नुकसान का आकलन करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार तेजी से आपदा ग्रस्त क्षेत्र में बिजली, पानी, संचार के साथ सड़क कनेक्टिविटी बहाल करने का प्रयास कर रही है। साथ ही प्रभावितों के पुनर्वास के भी प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों व फसलों के नुकसान के आकलन के लिए डीएम उत्तरकाशी को निर्देश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें…Uttarkashi Disaster: युवक बोले- सीटियों और भागो-भागो की आवाज से खुली आंख, बाहर आए तो चारों ओर था मलबा
07:54 AM, 09-Aug-2025
Uttarkashi Cloudburst Live: जिंदगी की तलाश…रेस्क्यू का पांचवा दिन, गर्भवती सहित 52 लोगों को लाया गया मातली
धराली आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खोजबीन के लिए हर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की ओर से थर्मल इमेजिंग, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे और खोजी कुत्तों की मदद से मलबे व भारी भरकम पत्थरों के नीचे तलाश की जा रही है।
शुक्रवार को शाम तक 257 फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। जबकि अब तक (चार दिन) 729 से अधिक फंसे लोगों को हर्षिल, गंगोत्री, मातली से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान जारी है। मुख्यमंत्री तीसरे दिन भी ग्राउंड जीरो पर हैं।
प्रभावितों से मिलने के साथ ही बचाव व राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी लेने के साथ अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मातली हेलिपैड पहुंचकर हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री की खेप रवाना की। चिनूक व एमआई-17 हेलिकॉप्टर से बचाव व राहत कार्य के लिए मशीनरी पहुंचाने के साथ ही फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। सेना व यूकाडा के हेलिकॉप्टर से शाम तक हर्षिल, झाला, गंगोत्री से 257 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर मातली पहुंचाया जा चुका था।