{“_id”:”68ab382dc839e2e40e082d31″,”slug”:”uttarkashi-telgad-river-in-harshil-swells-again-people-in-panic-market-and-village-evacuated-2025-08-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarkashi: हर्षिल में फिर उफान पर आई तेलगाड नदी, दहशत में लोग, बाजार और गांव को खाली करवाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 24 Aug 2025 09:40 PM IST
Uttarkashi Rainfall News: हर्षिल घाटी में दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण अचानक तेलगाड नदी एक बार फिर उफान पर आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत है।
हर्षिल में उफान पर नदी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
धराली के बाद हर्षिल में रविवार शाम को तेलगाड नदी एक बार फिर उफान पर आने के बाद पूरे बाजार और गांव को खाली करवाया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में अधिक बारिश होने के बाद वहां पर दहशत बनी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण एक बार फिर भागीरथी के प्रवाह रुकने और झील का जलस्तर बढ़ने का खतरा बन गया है।
Trending Videos
हर्षिल घाटी में दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण अचानक तेलगाड नदी एक बार फिर उफान पर आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत है। तेलगाड में पानी बढ़ने के कारण भागीरथी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इसलिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए वहां पर नदी के किनारे के होटलोें और आवासीय भवनों सहित जीएमवीएन गेस्ट हाउस व पुलिस थाने को खाली करवा दिया है।