
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह से तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश देर शाम तक जारी थी। इस बारिश ने गर्मी से तो राहत जरूर दी, लेकिन सड़कों पर भयंकर जाम लग गया। कई जगहों पर लोग बारिश के बाद घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। साउथ दिल्ली, पूर्वी व मध्य दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। सबसे ज्यादा परेशानी राखी बांधने के लिए जानी वाली महिलाओं को हुई।


2 of 8
भारी ट्रैफिक जाम
– फोटो : पीटीआई
दिल्ली के पंचकुइयां रोड में बारिश से बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया था। ट्रैफिक भी हो गया ठप राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आईं। कई इलाकों में लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आने से शहर थम सा गया। बारिश की वजह से जगह-जगह पर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है। पालम मोड इलाके में एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर जलभराव के कारण लोगों को भारी समस्या हुई। एक से डेढ़ फीट तक पानी सड़क पर भरा रहा, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

3 of 8
अंडरपास में फंसा ऑटो
– फोटो : PTI
नई दिल्ली के आईटीआई इलाके से भी तस्वीरें सामने आई, जहां सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, सुबह का वक्त होने पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिससे स्थिति सामान्य नजर आई। इसी तरह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला। राहगीर कई फीट पानी से गुजरने को मजबूर होते दिए। मादीपुर इलाके के विशाल एन्क्लेव रोड पर भी पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

4 of 8
अंडरपास में हुआ जलभराव
– फोटो : पीटीआई
दिल्ली में रातभर हुई बारिश से पटपडग़ंज इलाके का एनएच-24 एक बार फिर पानी में डूब गया, जिससे यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। आम आदमी पार्टी के नेता और पटपडग़ंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुलदीप भंडारी ने इस जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने एनएच-24 पर जमा पानी में नाव चला कर विरोध जताया और जल निकासी को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े किए।

5 of 8
अंडर पास में भरा पानी
– फोटो : अमर उजाला
यातायात जलभराव के कारण जखीरा, ओखला, भैरो मार्ग अंदरपास और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास को बंद करना पड़ा। पुलिस ने अशोक विहार, शालीमार बाग, पीतमपुरा, आदर्श नगर (उत्तर पश्चिमी दिल्ली) से पटेल नगर, करोल बाग और मोती नगर (पश्चिमी दिल्ली) की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी है। प्रगति मैदान टनल में कई जगह पानी भर गया था।