
दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है। इस अवसर पर बिहार की राजधानी पटना और ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुरी के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।
कब चलेगी ट्रेन?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना से ओडिशा के पुरी के लिए यह ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी। यह सेवा 28 अगस्त से शुरू होकर 25 दिसंबर तक जारी रहेगी। वहीं, पुरी से पटना के लिए यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी। यह सेवा 29 अगस्त से 26 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें – SC: सुप्रीम कोर्ट आएंगे पटना और बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कॉलेजियम ने केंद्र से की सिफारिश
स्पेशल ट्रेन में इन-इन डिब्बों की व्यवस्था
दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में अलग-अलग श्रेणियों के डिब्बे लगाए गए हैं। इसमें एक सेकंड एसी कोच, दो थर्ड एसी कोच, नौ स्लीपर क्लास कोच और छह जनरल कोच लगाए गए हैं। इस तरह से बड़ी संख्या में यात्रियों को आराम से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
(ये खबर अपडेट की जा रही है)