
अनंतनाग के बाजार में देखा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी.
अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के स्थानीय बाजार में सुबह के वक्त रोजाना चहल-पहल रहती थी. सब्जी की दुकानों पर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच सौदेबाजी चल रही थी, कहीं चाय उबल रही थी, कहीं स्कूल जा रहे बच्चों की आवाजें आ रही थीं। लेकिन इस आम सी दिखने वाली भीड़ में एक शख्स ऐसा भी था जिसने सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर दिया. अनंतनाग के इस स्थानीय बाजार में लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी मोहम्मद लतीफ देखा गया था. सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम हरकत में आ गई. बिना समय बर्बाद किए इलाके को घेरने की योजना बनाई गई और एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया. इसका मकसद आतंकी को पकड़ना या खत्म करना था.
स्थानीय बाजार में आतंकी देखे जाने से दहशत
आपको बता दें कि आतंकी मोहम्मद लतीफ पिछले महीने नवंबर में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और तभी से वह दक्षिण कश्मीर में सक्रिय बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि वह लोकल नेटवर्क के जरिए घूमता है, ताकि सुरक्षा बलों की पकड़ से बच सके. स्थानीय बाजार में इसका दिखना इस बात का संकेत है कि आतंकवादी अब भी आम इलाकों को ढाल बनाकर घूमने की फिराक में हैं.
आतंकी जंगलों की ओर भाग गया
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने बाजार और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. संभावित मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई। लेकिन दबाव बढ़ता देख आतंकी जंगलों की ओर भागने में कामयाब हो गया. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसे महज अस्थायी बचाव मान रही हैं। जंगल में भागना आतंकवादी के लिए मजबूरी थी, कोई सुरक्षा कवच नहीं. सर्च ऑपरेशन अब आसपास के जंगली इलाकों तक फैलाया जा रहा है और मोहम्मद लतीफ की तलाश तेज कर दी गई है.
आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी है
अनंतनाग में आतंकी देखा जाना एक बार फिर याद दिलाता है कि कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है. लेकिन ऐसे हर सर्च ऑपरेशन से सुरक्षा बलों का संदेश साफ है कि आतंकी चाहे बाजार में छिपे हों या जंगलों में, उनके लिए बच निकलना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-
