
पुलिस जांच में जुटी
अमृतसर में आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या एक शादी समारोह के दौरान की गई थी. ये पूरी घटना वेरका बाईपास पर स्थित मैरीगोल्ड नाम के रिसॉर्ट में हुई. जहां शनिवार को एक शादी समारोह में आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बाहर से आये दो युवकों ने उसे गोली मार दी
मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए बाहर से आए दो युवकों ने आम आदमी पार्टी नेता को गोली मार दी. मृतक की पहचान जरमल सिंह के रूप में हुई है, जो वल्टोहा का रहने वाला था। जरमल सिंह वल्टोहा से सरपंच थे।
सिर में लगी दो गोलियां
शादी समारोह में शामिल हुए प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार्यक्रम अच्छा चल रहा था. सभी लोग खाना खा रहे थे तभी दो युवक बाहर से आये और सरपंच के सिर में गोली मार दी. कुल 2 गोलियां चलीं. सरपंच जमीन पर गिर पड़े। सिर से खून निकलने लगा. प्रत्यक्षदर्शी ने आगे बताया कि बारात दीनानगर से आई थी. लड़की के परिवार की ओर से सरपंच जरमल सिंह आये थे.
जरमल सिंह पर पहले भी हो चुका है हमला- पुलिस
डीसीपी जगजीत वालिया ने बताया कि रिसॉर्ट में एक कार्यक्रम चल रहा था. जरमल सिंह तरनतारन से शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि जरमल सिंह पर पहले भी तीन बार हमला हो चुका है. मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी आरोपी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
विशाल शर्मा की रिपोर्ट
