
तेज प्रताप यादव
पटना: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही काम कर रहे हैं जो भगवान राम किया करते थे. उनके इस बयान पर जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तीखा हमला बोला है.
‘कांग्रेस नेता खुद को भगवान मानते हैं’
तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, “आप किसी इंसान की तुलना भगवान राम से कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस नेता खुद को भगवान मानते हैं. भगवान से किसी की तुलना नहीं की जा सकती. कांग्रेस नेता हमेशा गुंडागर्दी पर उतारू रहते हैं. उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता में आना है, उन्हें जनता की चिंताओं से कोई मतलब नहीं है.”
मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट
इस बीच तेज प्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर मुस्कुराहट, हर प्रार्थना और घर जैसा महसूस होने वाले हर पल के पीछे आपकी सांसें बसती हैं। आपने बिना गिनती के दिया है, बिना किसी शर्त के प्यार किया है और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी को पता भी नहीं चला कि बोझ कितना भारी है। हम सभी पर भगवान की असीम कृपा है, क्योंकि हमारे पास आप हैं।”
राहुल गांधी अब तक राम मंदिर क्यों नहीं गए?
आपको बता दें कि जब नाना पटोले से पूछा गया कि राहुल गांधी ने अभी तक अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का दौरा क्यों नहीं किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भगवान राम का काम कर रहे हैं. भगवान राम का काम पीड़ितों और वंचितों को न्याय दिलाना था, राहुल गांधी भी वही कर रहे हैं. उन्हें राम मंदिर में फोटो सेशन करवाना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना पसंद है.
ये भी पढ़ें-
अजय सिंघल बने हरियाणा के नए डीजीपी, ओपी सिंह ने सौंपा कार्यभार.
‘अगर मैं जिंदा रहा तो लोकसभा में जरूर लौटूंगा’, बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान
