
कश्मीर में ठंड का कहर जारी है
कश्मीर घाटी इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रविवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. यहां पारा गिरकर माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस (-8.8°C) तक पहुंच गया है. अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान -6.5 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन रविवार को बर्फबारी के बाद इसमें भारी गिरावट आई है.
अन्य क्षेत्रों की स्थिति-
- रविवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.6 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार से 0.4 डिग्री कम है.
- कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा -4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- काजीगुंड में तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में -1.8 डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घाटी इस वक्त ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौर से गुजर रही है। यह 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक 40 दिनों की अवधि है, जब कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इस दौरान प्रसिद्ध डल झील के कुछ हिस्सों में पानी के पाइप जम जाते हैं और बर्फ की परत बनने लगती है। हालांकि, इस बार अभी तक मैदानी इलाकों में कोई बड़ी बर्फबारी नहीं हुई है.
मौसम पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दो दिन कश्मीर के लिए अहम हैं. 5 और 6 जनवरी तक उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
समुद्र में बढ़ा भारत का खतरा, राजनाथ सिंह ने कोस्ट गार्ड को सौंपा ‘समुद्र प्रताप’
