
Last Updated:
कानपुर के रावतपुर स्थित 1444.46 वर्ग मीटर में उत्तर प्रदेश राज निर्माण संस्था ने 649 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया है. जुलाई में पशुपालन विभाग ने इसे स्थानांतरित भी कर लिया है.

कानपुर के रावतपुर स्थित 1444.46 वर्ग मीटर में उत्तर प्रदेश राज निर्माण संस्था ने 649 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया है. जुलाई में पशुपालन विभाग ने इसे स्थानांतरित भी कर लिया है. विभाग के अफसर का दावा है कि सितंबर माहमें ही यहां पर डॉक्टर तैनात कर दिए जाएंगे. वर्तमान में जिले के लगभग 12.30 लाख पशु पक्षियों के मालिक इस अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यहां गाय,भैंस,बकरी, भेड़,मुर्गा, सूअर,कुत्ता पंक्षियों सहित अन्य जानवरों का इलाज होगा.
आधुनिक लैब में होगी पशुओं की जांच
राजकीय पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में एक सुपरीटेंडेंट, चार पशु चिकित्सा, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन सहित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात किया जाएगा. आधुनिक लैब में पशुओं के सभी रोगों की हर तरह जांच होगी. उनकी सर्जरी भी यहां होगी. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरके मिश्रा का कहना है कि शासन को डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. सितंबर में स्टाफ के तैनात होने की संभावना है.अस्पताल की देखरेख के लिए एक सफाई कर्मी तैनात किया गया है.
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें