
हाई कोर्ट ने कार्तिगाई दीपम को जलाने का आदेश दिया.
थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर स्थित दीप स्तंभ पर कार्तिगई दीपम जलाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच मदुरै हाई कोर्ट का आदेश आया है. हाई कोर्ट ने अपने पहले के आदेश को बरकरार रखा है. आपको बता दें कि इस मामले में हिंदू तमिल पार्टी के नेता राम रविकुमार ने याचिका दायर की थी. उन्होंने दीप स्तंभ पर कार्तिगाई दीप जलाने की मांग की थी. इससे पहले भी कोर्ट ने त्योहार के दिन कार्तिगाई दीपम जलाने का आदेश दिया था. हालांकि कानून-व्यवस्था बिगड़ने के डर से उस वक्त आदेश लागू नहीं हो सका था.
खबर अपडेट की जा रही है…
